कलियुग में नाम जप को लेकर लोगों को प्रेरित करना व् अधिकाधिक मात्रा में नाम जप द्वारा स्वयं का उत्थान करना । नाम जप किसी भी अवस्था में कहीं भी कैसे भी चलते फिरते, उठते बैठते, नहाये बिना नहाये किया जा सकता है। इसके लिए हमारा व्हाट्सप्प ग्रुप भी है। इसकी जानकारी एप्प के अंदर दी गई है।